Question :

मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

Answer : B

Description :


एकांकी के लिए हरिराम व्यास पुरस्कार, समीक्षा के लिए आचार्य नन्द दुलारे वाजपेयी पुरस्कार एवं कहानियों के लिये सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार प्रदान किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?


A) महाराष्ट्र
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer