Question :

किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

Answer : B

Description :


गुप्तवंश के प्रतापी शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय के तीन अभिलेख पूर्वी मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं। जो भिलसा विदिशा के समीप उदयगिरि की पहाड़ी से प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?


A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?


A) बानमौर
B) मैहर
C) नया गाँव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer