मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?
A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश
Answer : D
Description :
राजा धंग चन्देल वंश के प्रतापी शासक थे जबकि तोमर वंश के राजा मानसिंह ग्वालियर क्षेत्र को शासक थे, यशोवर्मन चन्देल वंश के पराक्रमी शासक थे, कोकल्ल, कलचुरी वंश के संस्थापक शासक थे जो त्रिपुरी (जबलपुर) में शासन करते थे।
Related Questions - 1
‘मिट्टी की बारात’ के रचयिता कौन हैं?
A) नरेश मेहता
B) शरद जोशी
C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानें कहाँ नहीं पाई जाती हैं?
A) जबलपुर
B) बालाघाट
C) खण्डवा
D) रीवा
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है?
A) केन
B) सैलाना
C) ओरछा
D) गंगऊ
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?
A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5