Question :

मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

Answer : D

Description :


राजा धंग चन्देल वंश के प्रतापी शासक थे जबकि तोमर वंश के राजा मानसिंह ग्वालियर क्षेत्र को शासक थे, यशोवर्मन चन्देल वंश के पराक्रमी शासक थे, कोकल्ल, कलचुरी वंश के संस्थापक शासक थे जो त्रिपुरी (जबलपुर) में शासन करते थे।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?


A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008

View Answer

Related Questions - 5


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer