Question :

मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

Answer : D

Description :


राजा धंग चन्देल वंश के प्रतापी शासक थे जबकि तोमर वंश के राजा मानसिंह ग्वालियर क्षेत्र को शासक थे, यशोवर्मन चन्देल वंश के पराक्रमी शासक थे, कोकल्ल, कलचुरी वंश के संस्थापक शासक थे जो त्रिपुरी (जबलपुर) में शासन करते थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में 'धारवाड शैल' समूह को 'सौंसर क्रम' के नाम से जाना जाता है?


A) छिंदवाड़ा
B) सिवनी
C) नरसिंहपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer

Related Questions - 3


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer