हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?
A) हथबा
B) चौगान
C) प्राणपुर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सहित देश के 21 राज्यों के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। जिसमें मध्यप्रदेश के चार स्थानों को जगह मिली है। इनमें सीधी जिले का हथवा, मंडला का चौगान, अशोक नगर का प्राणपुर और टीकमगढ़ जिले का ओरछा शामिल है। इन गाँवों को बेहतर बनाने के लिए 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकारों को देने की पेशकश की गई है।
Related Questions - 1
विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?
A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया
Related Questions - 2
निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः
साहित्यकार - रचना
A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?
A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?
A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008