Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगूर अनुसंधान केन्द्र बनाया जायेगा?


A) झाबुआ
B) रतलाम
C) बड़वानी
D) डिन्डोरी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में अंगूर की खेती के लिए मशहूर रतलाम जिले में केन्द्र सरकार अंगूर अनुसंधान केन्द्र खोलने जा रही है। जिसमें वाइनरी यानी शराब वाले अंगूर नॉन वाइनरी, वयन सहित अन्य प्रजातियों के अंगूरों पर वैज्ञानिक शोध किये जायेंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे-


A) के. सी. रेड्डी
B) हरि विनायक पाटस्कर
C) पट्टाभि सीतारमैया
D) सत्य नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गेहूँ का भण्डार
B) चावल का भण्डार
C) मक्का का भण्डार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer