मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?
A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश शासन ने ग्रामों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए 8 अगस्त, 2004 से ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था शुरु की है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचल की समस्याओं के प्राथमिकता के साथ-साथ मौके पर ही निस्तारण के लिए ‘ग्राम सचिवालय’ व्यवस्था लागू करने का निर्णय राज्य मंत्रिमण्डल की 2 जून, 2004 को महुआ ग्राम में संपन्न बैठक में लिया गया था। नई त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत जिन समस्याओं का निस्तारण ग्राम सचिवालय द्वारा नहीं किया जा सकेगा, उसका निस्तारण क्रमशः उपखण्ड एवं प्रखण्ड (ब्लॉक) स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक विकास खण्ड में 4-5 ग्राम पंचायतों का उपखण्ड होगा।
Related Questions - 1
डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का जन्म एवं मृत्यु वर्ष-
A) सन् 1886-1951
B) सन् 1971-1956
C) सन् 1896-1961
D) सन् 1900-1956
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?
A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस जिले में बृज भाषा बोली जाती है?
A) भिंड
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
2001-2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है-
A) शिवपुरी
B) झाबुआ
C) सीधी
D) इन्दौर
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिएः
| सूची-। | सूची-।। |
| (अ) घोटुल | (1) भील जनजाति |
| (ब) भगोरिया | (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति |
| (स) बेवार | (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती |
| (द) कर्मा | (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1