मध्यप्रदेश में ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था कब लागू की गई?
A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश शासन ने ग्रामों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए 8 अगस्त, 2004 से ग्रामीण सचिवालय व्यवस्था शुरु की है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचल की समस्याओं के प्राथमिकता के साथ-साथ मौके पर ही निस्तारण के लिए ‘ग्राम सचिवालय’ व्यवस्था लागू करने का निर्णय राज्य मंत्रिमण्डल की 2 जून, 2004 को महुआ ग्राम में संपन्न बैठक में लिया गया था। नई त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत जिन समस्याओं का निस्तारण ग्राम सचिवालय द्वारा नहीं किया जा सकेगा, उसका निस्तारण क्रमशः उपखण्ड एवं प्रखण्ड (ब्लॉक) स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक विकास खण्ड में 4-5 ग्राम पंचायतों का उपखण्ड होगा।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) नवदाटोली | 1. अशोक के लघु शिलालेख से |
(ब) एरण | 2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से |
(स) त्रिपुरी | 3. सती प्रथा के साक्ष्य से |
(द) गुर्ज्जरा | 4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से |
A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3
Related Questions - 2
2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-
A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत
Related Questions - 3
आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?
A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल
Related Questions - 4
सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?
A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
A) अर्जुन सिंह
B) माधवराव सिंधिया
C) श्यामाचरण शुक्ल
D) सुन्दरलाल पटवा