Question :

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

Answer : B

Description :


कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का क्या उद्देश्य था?


A) मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण
B) मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
C) राज्य में मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


राजघाट बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) नर्मदा
B) बारना
C) तवा
D) बेतवा

View Answer