मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र
Answer : B
Description :
कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।
Related Questions - 1
संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू
Related Questions - 2
भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?
A) धार
B) रतलाम
C) रायपुर
D) झाबुआ
Related Questions - 3
सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?
A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा
Related Questions - 4
निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?
A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?
A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान