Question :

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

Answer : B

Description :


कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।


Related Questions - 1


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृत्रिम रेशे से कपड़ा बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) नागदा
C) देवास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer