मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र
Answer : B
Description :
कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?
A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने जिलों को जनगणना का आधार बनाया गया?
A) 50
B) 48
C) 46
D) 45
Related Questions - 3
‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-
A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय
Related Questions - 4
मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?
A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस शहर में कचरा प्रबन्ध हेतु हुडको ने आर्थिक सहायता की योजना प्रस्तावित की है?
A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर