मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र
Answer : B
Description :
कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।
Related Questions - 1
देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?
A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?
A) सहरिया
B) भील
C) कोल
D) भारिया
Related Questions - 3
देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?
A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना
Related Questions - 4
निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?
A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?
A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान