Question :

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

Answer : B

Description :


कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 2


बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 3


‘मध्यप्रदेश संदेश’ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?


A) 2000
B) 2004
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


 मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?


A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

View Answer