मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र
Answer : B
Description :
कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।
Related Questions - 1
केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कृषि संबंधी कार्य के लिए विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया है?
A) बुंदेलखंड क्षेत्र
B) बघेलखंड क्षेत्र
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?
A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
| सूची-। | सूची-।। |
| (अ) दशपुर | 1. सास-बहू मन्दिर |
| (ब) तिगवाँ | 2. वराह अवतार |
| (स) उदयगिरि | 3. विष्णु मन्दिर |
| (द) ग्वालियर | 4. सूर्य मन्दिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?
A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार