Question :

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

Answer : B

Description :


कृष्णदत्त पालीवाल को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद का वर्ष 2009 का माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार और डॉ. मधु धवन को मुक्तिबोध पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2009 का राष्ट्रीय स्तर के माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार कृष्णदत्त पालीवाल को ‘सृजन का अंतर्पाठ’ (निबंध) के लिए, मुक्तिबोध पुरस्कार डॉ. मधु धवन को ‘इंटरनेट का माउस’ के लिए, वीरसिंह देव पुरस्कार विजय को मुक्तिबोध (उपन्यास) के लिए एवं भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार डॉ. राजेन्द्र मिश्र को युयुत्सु (कविता) के लिए घोषित किया गया है. वर्ष 2009 में आलोचना के क्षेत्र में दिए जाने वाले आचार्य रामचंद्र् शुक्ल पुरस्कार के लिए किसी भी कृति को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।


Related Questions - 1


भारत की सोया राजधानी किसे कहा जाता है?


A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी’ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?


A) मैकाल
B) सतपुड़ा
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या है-


A) 354
B) 459
C) 272
D) 264

View Answer