Question :
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) सागर
Answer : A
मध्यप्रदेश का एकमात्र अंतर्राज्यीय बस अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) सागर
Answer : A
Description :
प्रदेश का एकमात्र अन्तर्राज्यीय बस अड्डा प्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाया जा रहा है। लगभग 50 करोड़ की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन यह बस अड्डा भोपाल विकास प्राधिकरण के सुपुर्द किया जायेगा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में कृषि जोत का औसत आकार है :
A) 1.5 हेक्टेयर
B) 2 हेक्टेयर
C) 2.2 हेक्टेयर
D) 3 हेक्टेयर
Related Questions - 4
हरिशंकर परसाई को मुख्यतः किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाना जाता है?
A) कहानी लेखन
B) निबंध लेखन
C) व्यंग्य लेखन
D) नाटक लेखन
Related Questions - 5
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं