Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?


A) 1867
B) 1890
C) 1895
D) 1905

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?


A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई

View Answer

Related Questions - 4


भगोरिया हाट का सम्बन्ध किससे है-


A) अबूझमाड़
B) डिंडोरी तहसील
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

View Answer