Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत निम्नलिखित किस स्थल को धार्मिक पर्यटन के रुप में मान्यता प्रदान की गई है?


A) उज्जैन, महेश्वर
B) ओंकारेश्वर, साँची
C) ओरछा, अमरकंटक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  1. दालौदा
 B. भोपाल चीनी मिल  2. महिदपुर रोड
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  3. सीहोर
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  4. मुरैना

 

कूट :  A  B  C  D


A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?


A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत् परियोजना प्रस्तावित है?


A) तवा नदी
B) बरगी नदी
C) सोन नदी
D) इन्द्रावती नदी

View Answer