Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer