Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer