Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?


A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई

View Answer

Related Questions - 2


विदेशी पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश का कौन सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?


A) सांची
B) दतिया
C) ओरछा
D) खजुराहों

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?


A) चम्बल
B) वर्धा
C) छोटी तवा
D) सोन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

View Answer

Related Questions - 5


कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?


A) कला
B) समाज सेवा
C) चिकित्सा
D) शिक्षा

View Answer