Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश परिवहन निगम के स्थगन की घोषणा कब की गई?


A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 2


'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?


A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट

View Answer

Related Questions - 3


इन्दौर के होल्कर राजाओं ने कहाँ राज्य किया?


A) महाकौशल
B) गोंडवाना
C) मालवा
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

View Answer