Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


कृषि कार्यों के लिए प्रदेश में कितने घंटे लगातार विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ?


A) 6 घंटे
B) 8 घंटे
C) 10 घंटे
D) 12 घंटे

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 5


देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान

View Answer