Question :

उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

Answer : D

Description :


उस्ताद अलाउद्दीन खान मुख्य रुप से बंगाली भारतीय सरोदवादक थे जो ब्रह्मनबारिया के शिबपुर गाँव (बांग्लादेश) के रहने वाले थे। बाद में मैहर के बृजनाथ सिंह महाराज के दरबार में संगीतज्ञ के रुप में रहने लगे। इन्होंने मैहर घराना के संगीत की स्थापना 19वीं शताब्दी में की।


Related Questions - 1


उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 2


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?


A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रेलवे स्लीपर कहाँ बनते हैं?


A) भोपाल
B) रतलाम
C) दमोह
D) मंदसौर

View Answer