Question :

मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

Answer : A

Description :


खजुराहो के मंदिरों का निर्माण वर्ष 950-1050 के मध्य चंदेल राजाओं ने कराया था। भारत के प्रमुख पर्यटन केन्द्रो में खजुराहो का तीसरा स्थान है। यहाँ के मन्दिरों में मैथुन एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव चित्रण किया गया है। मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग का केन्द्र बिन्दु खजुराहो है, जो चंदेल शासकों द्वारा 10-11 वीं सदी में निर्मित मंदिरों के लिए विश्व विख्यात् है। वर्ष 2002 में इन मंदिरों के निर्माण के 2000 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो महोत्सव मनाया गया। खजुराहो में चौंसठ योगिनी, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाम एवं पार्श्वनाथ मंदिर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे कम तापमान किस स्थान पर रहता है?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


बघेलिन महल कहाँ स्थित है?


A) धार
B) दतिया
C) मण्डला
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


‘भोपाल राज्य हिन्दू सभा’ का गठन कब किया गया?


A) 1930
B) 1932
C) 1934
D) 1936

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे किस प्रदेश से थे?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित चीनी कारखाना कौन है?


A) बरलाई चीनी कारखाना (सीहोर)
B) कैलास चीनी कारखाना (मुरैना)
C) दालौदा चीनी कारखाना (मंदसौर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer