मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?
A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय
Answer : A
Description :
खजुराहो के मंदिरों का निर्माण वर्ष 950-1050 के मध्य चंदेल राजाओं ने कराया था। भारत के प्रमुख पर्यटन केन्द्रो में खजुराहो का तीसरा स्थान है। यहाँ के मन्दिरों में मैथुन एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव चित्रण किया गया है। मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग का केन्द्र बिन्दु खजुराहो है, जो चंदेल शासकों द्वारा 10-11 वीं सदी में निर्मित मंदिरों के लिए विश्व विख्यात् है। वर्ष 2002 में इन मंदिरों के निर्माण के 2000 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो महोत्सव मनाया गया। खजुराहो में चौंसठ योगिनी, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाम एवं पार्श्वनाथ मंदिर है।
Related Questions - 1
2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?
A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत
Related Questions - 2
विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?
A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ
Related Questions - 3
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?
A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) मण्डला
D) रीवा
Related Questions - 4
केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?
A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय नहीं है?
A) इंदौर
B) खण्डवा
C) सीहोर
D) भोपाल