मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?
A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय
Answer : A
Description :
खजुराहो के मंदिरों का निर्माण वर्ष 950-1050 के मध्य चंदेल राजाओं ने कराया था। भारत के प्रमुख पर्यटन केन्द्रो में खजुराहो का तीसरा स्थान है। यहाँ के मन्दिरों में मैथुन एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव चित्रण किया गया है। मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग का केन्द्र बिन्दु खजुराहो है, जो चंदेल शासकों द्वारा 10-11 वीं सदी में निर्मित मंदिरों के लिए विश्व विख्यात् है। वर्ष 2002 में इन मंदिरों के निर्माण के 2000 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो महोत्सव मनाया गया। खजुराहो में चौंसठ योगिनी, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाम एवं पार्श्वनाथ मंदिर है।
Related Questions - 1
पारधी जनजाति निम्नलिखित किस जिले में निवास करती है?
A) भोपाल में
B) रायसेन में
C) सीहोर में
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 2
राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?
A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में जिला मार्गों की लम्बाई कितनी है?
A) 10112 किमी.
B) 10255 किमी.
C) 11572 किमी.
D) 12778 किमी.
Related Questions - 5
नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-
A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं