मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?
A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय
Answer : A
Description :
खजुराहो के मंदिरों का निर्माण वर्ष 950-1050 के मध्य चंदेल राजाओं ने कराया था। भारत के प्रमुख पर्यटन केन्द्रो में खजुराहो का तीसरा स्थान है। यहाँ के मन्दिरों में मैथुन एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव चित्रण किया गया है। मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग का केन्द्र बिन्दु खजुराहो है, जो चंदेल शासकों द्वारा 10-11 वीं सदी में निर्मित मंदिरों के लिए विश्व विख्यात् है। वर्ष 2002 में इन मंदिरों के निर्माण के 2000 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो महोत्सव मनाया गया। खजुराहो में चौंसठ योगिनी, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाम एवं पार्श्वनाथ मंदिर है।
Related Questions - 1
उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?
A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6
Related Questions - 2
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ज्ञानवाणी स्टेशन प्रारंभ किया गया है?
A) मंडला
B) भोपाल
C) हरदा
D) सिंगरौली
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?
A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर
Related Questions - 4
हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?
A) हथबा
B) चौगान
C) प्राणपुर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) शहडोल
C) मन्दसौर
D) सीधी