मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?
A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय
Answer : A
Description :
खजुराहो के मंदिरों का निर्माण वर्ष 950-1050 के मध्य चंदेल राजाओं ने कराया था। भारत के प्रमुख पर्यटन केन्द्रो में खजुराहो का तीसरा स्थान है। यहाँ के मन्दिरों में मैथुन एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव एवं रति क्रीड़ा को मूर्तिकला द्वारा सजीव चित्रण किया गया है। मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग का केन्द्र बिन्दु खजुराहो है, जो चंदेल शासकों द्वारा 10-11 वीं सदी में निर्मित मंदिरों के लिए विश्व विख्यात् है। वर्ष 2002 में इन मंदिरों के निर्माण के 2000 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो महोत्सव मनाया गया। खजुराहो में चौंसठ योगिनी, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाम एवं पार्श्वनाथ मंदिर है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-
A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?
A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी
Related Questions - 5
अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?
A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था