Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी की स्थापना 1985 में की गई, जबकि 1987 में मध्यप्रदेश तुलसी अकादमी की स्थापना की गई थी। मध्यप्रदेश साहित्य परिषद् 1954 में, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी 1969 में तथा मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी 1983 में स्थापित की गई।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

View Answer

Related Questions - 2


‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?


A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी सुशील दोषी निम्नलिखित किस रुप में जाने जाते हैं?


A) क्रिकेट कमेन्ट्रेटर
B) फुटबॉल कमेन्ट्रेटर
C) हॉकी कमेन्ट्रेटर
D) क्रिकेट खिलाड़ी

View Answer