Question :

मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सुपिया से स्कन्दगुप्त के शासनकाल का एक अभिलेख प्राप्त हुआ है। इस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंश कहा गया है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शैल चित्र कहाँ पाये जाते हैं?


A) बाघ की गुफाएँ
B) उदयगिरी
C) सोनगिरी
D) भीमबेटका

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


कत्था किस वृक्ष की लकड़ी से बनाया जाता है?


A) खैर
B) सागौन
C) महोगनी
D) साल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला पॉवरलूम के लिए जाना जाता है?


A) बालाघाट
B) दमोह
C) नरसिंहपुर
D) बुरहानपुर

View Answer