Question :

मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सुपिया से स्कन्दगुप्त के शासनकाल का एक अभिलेख प्राप्त हुआ है। इस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंश कहा गया है।


Related Questions - 1


सत्य कथन का चयन करें:


A) मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन में देश में चौथा स्थान है
B) सोयाबीन, चना, अलसी, दलहन, अफीम के उत्पादन में प्रदेश का देश की में प्रथम स्थान है
C) ज्वार, तिल, तिलहन एवं अरहर के उत्पादन में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer

Related Questions - 3


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?


A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत निम्नलिखित किस स्थल को धार्मिक पर्यटन के रुप में मान्यता प्रदान की गई है?


A) उज्जैन, महेश्वर
B) ओंकारेश्वर, साँची
C) ओरछा, अमरकंटक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer