Question :

नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में नगर निगम का अध्यक्ष महापौर कहलाता है जिसका निर्वाचन पूर्व में अप्रत्यक्ष रुप तथा कार्यकाल ढ़ाई वर्ष था, लेकिन वर्ष 1997 से महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष रुप से एवं कार्यकाल 5 वर्ष कर दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?


A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 31 जुलाई, 1992
C) 30 जुलाई, 1993
D) 31 जून, 1990

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का साँची किस बात के लिए मशहूर है?


A) सफेद शेर
B) मार्बल रॉक्स
C) आदिवासी कला
D) बौद्ध स्तूप

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी रचना भवभूति की नहीं है?


A) उत्तर रामचरित
B) नीति शतक
C) मालती माधव
D) महावीर चरित्र

View Answer

Related Questions - 5


युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-


A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी

View Answer