Question :
A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :
A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में पशु सुधार एवं विकास हेतु अनेक संस्थाएँ कार्यरत हैं। इनमें गौवंश के संरक्षण के लिए गौवंश आयोग, एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ तथा देशी पक्षियों की अण्डा उत्पादन क्षमता के सुधार हेतु 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-
A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
Related Questions - 2
राजा भोज द्वारा निर्मित स्थलों में कौन शामिल है?
A) सरस्वती मंदिर
B) भोजसर झील
C) संस्कृत विद्यालय
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-
A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना
B) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर
C) इन्दौर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना, ग्वालियर
D) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?
A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान