Question :

मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पशु सुधार एवं विकास हेतु अनेक संस्थाएँ कार्यरत हैं। इनमें गौवंश के संरक्षण के लिए गौवंश आयोग, एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ तथा देशी पक्षियों की अण्डा उत्पादन क्षमता के सुधार हेतु 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं।


Related Questions - 1


कोल जनजाति पायी जाती हैः


A) रीवा, सतना, सीधी, शहडोल
B) छिंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया

View Answer

Related Questions - 2


'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

View Answer

Related Questions - 3


रॉक फॉस्फेट मुख्यतः उपलब्ध है-


A) इंदौर
B) सागर
C) अम्बिकापुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?


A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956

View Answer