Question :

मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पशु सुधार एवं विकास हेतु अनेक संस्थाएँ कार्यरत हैं। इनमें गौवंश के संरक्षण के लिए गौवंश आयोग, एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ तथा देशी पक्षियों की अण्डा उत्पादन क्षमता के सुधार हेतु 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 10
B) 11
C) 12
D) 13

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में किस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित किया है?


A) बावनगजा
B) भेड़ाघाट
C) ओंकारेश्वर
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-


A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer