Question :

निम्नलिखित में से कौन सा जिला न्यूनतम अनुसूचित जनजाति जनसंख्य वाले तीन जिलों में नहीं है?


A) भिंड
B) दतिया
C) शाजापुर
D) मंडला

Answer : A

Description :


प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति संख्या वाले जिले-झाबुआ, धार बड़वानी, शहडोल, सीधी।

 

प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति प्रतिशत वाले जिले – झाबुआ, बड़वानी, डिंडोरी मंडला, धार।


Related Questions - 1


कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?


A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

View Answer