Question :

निम्नलिखित में से कौन सा जिला न्यूनतम अनुसूचित जनजाति जनसंख्य वाले तीन जिलों में नहीं है?


A) भिंड
B) दतिया
C) शाजापुर
D) मंडला

Answer : A

Description :


प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति संख्या वाले जिले-झाबुआ, धार बड़वानी, शहडोल, सीधी।

 

प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति प्रतिशत वाले जिले – झाबुआ, बड़वानी, डिंडोरी मंडला, धार।


Related Questions - 1


‘बिखरे मोती’ के रचयिता हैं-


A) मुक्तिबोध
B) अज्ञेय
C) सुभद्रा कुमारी चौहान
D) दिनकर सोनवलकर

View Answer

Related Questions - 2


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 3


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिले कौन-से हैं, जो कर्क रेखा के सबसे अधिक समीप हैं?


A) विदिशा, शाजापुर, भोपाल
B) सीहोर, विदिशा, जबलपुर
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शहडोल, उमरिया, पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer