Question :

मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डू में दिल्ली दरवाजा स्थित है। यह माण्डू का मुख्य दरवाजा है। माना जाता है कि मुगल शासक अकबर ने इसी दरवाजे से माण्डू में प्रवेश किया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में परमार वंश की स्वतंत्र सत्ता की स्थापना किसने की?


A) कृष्णराज (उपेन्द्र)
B) मुंज परमार
C) सिंधुराज
D) राजा धंग

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 3


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer