Question :

मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) धार
B) ग्वालियर
C) माण्डू
D) शिवपुरी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल माण्डू में दिल्ली दरवाजा स्थित है। यह माण्डू का मुख्य दरवाजा है। माना जाता है कि मुगल शासक अकबर ने इसी दरवाजे से माण्डू में प्रवेश किया था।


Related Questions - 1


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?


A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?


A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल

View Answer