Question :

मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?


A) शिवपुरी
B) उज्जैन
C) रतलाम
D) वीरसिंहपुर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के वीरसिंहपुर स्थित संजय ताप विद्युत केन्द्र की 500 मेगावाट क्षमता वाली नई यूनिट से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। जिसका औपचारिक उद्घाटन 28 जून, 2007 को लालकृष्ण आडवाणी ने किया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कृषक परिषदों का गठन कब किया गया ?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में पंचायती राज की शासन-पद्धति कैसी है?


A) ग्राम-स्तर पर स्थानीय स्वशासन का एकल स्तर
B) ग्राम तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के दो स्तर
C) ग्राम, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के तीन स्तर
D) ग्राम, ब्लॉक, जिला तथा राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन के चार स्तर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?


A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों

View Answer