Question :

बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात

Answer : C

Description :


बावनथड़ी सिंचाई परियोजना या राजीव सागर परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों की एक संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना गोदावरी द्रोणी में वेनगंगा नदी की सहायक नदी पर निर्मित है। यह परियोजना 1975 में आरंभ की गई थी। आरंभ में इस परियोजना का नाम हत्तिमारा रखा गया था, बाद में परियोजना का नाम बदलकर सितेकसा, बावनथड़ी और अन्त में राजीव सागर कर दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पुलिस चौकियों की संख्या है-


A) 466
B) 500
C) 600
D) 1066

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?


A) खजुराहों का मंदिर
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) भोजपुर का शिवमन्दिर
D) साँची का स्तूप

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या कितनी है?


A) 225
B) 248
C) 313
D) 340

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर JNNURM में शामिल नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer