Question :

बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात

Answer : C

Description :


बावनथड़ी सिंचाई परियोजना या राजीव सागर परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों की एक संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना गोदावरी द्रोणी में वेनगंगा नदी की सहायक नदी पर निर्मित है। यह परियोजना 1975 में आरंभ की गई थी। आरंभ में इस परियोजना का नाम हत्तिमारा रखा गया था, बाद में परियोजना का नाम बदलकर सितेकसा, बावनथड़ी और अन्त में राजीव सागर कर दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?


A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?


A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा

View Answer