बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात
Answer : C
Description :
बावनथड़ी सिंचाई परियोजना या राजीव सागर परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों की एक संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना गोदावरी द्रोणी में वेनगंगा नदी की सहायक नदी पर निर्मित है। यह परियोजना 1975 में आरंभ की गई थी। आरंभ में इस परियोजना का नाम हत्तिमारा रखा गया था, बाद में परियोजना का नाम बदलकर सितेकसा, बावनथड़ी और अन्त में राजीव सागर कर दिया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 3
अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-
A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.
Related Questions - 4
निम्न में असंगत को छाँटिए।
A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है
Related Questions - 5
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना