Question :

बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात

Answer : C

Description :


बावनथड़ी सिंचाई परियोजना या राजीव सागर परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों की एक संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना गोदावरी द्रोणी में वेनगंगा नदी की सहायक नदी पर निर्मित है। यह परियोजना 1975 में आरंभ की गई थी। आरंभ में इस परियोजना का नाम हत्तिमारा रखा गया था, बाद में परियोजना का नाम बदलकर सितेकसा, बावनथड़ी और अन्त में राजीव सागर कर दिया गया।


Related Questions - 1


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्वास में हुई फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित किया गया?


A) के. डी. सिंह आयोग
B) विजय त्यागी आयोग
C) के. सी बधवा आयोग
D) एन. सी. नागराज आयोग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवा
B) छठा
C) नौवा
D) दसवाँ

View Answer

Related Questions - 5


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer