Question :

बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात

Answer : C

Description :


बावनथड़ी सिंचाई परियोजना या राजीव सागर परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों की एक संयुक्त परियोजना है। यह परियोजना गोदावरी द्रोणी में वेनगंगा नदी की सहायक नदी पर निर्मित है। यह परियोजना 1975 में आरंभ की गई थी। आरंभ में इस परियोजना का नाम हत्तिमारा रखा गया था, बाद में परियोजना का नाम बदलकर सितेकसा, बावनथड़ी और अन्त में राजीव सागर कर दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 2


ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) बीना
B) मुरैना
C) धार
D) बावई

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर निम्न में से किस शहर में खुलेगा?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) रायसेन
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 5


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer