Question :

महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

Answer : B

Description :


1824 के संग्राम में कुंवर चैनसिंह की ढाल बनकर लड़ने वाले दो अंगरक्षक शूरमा मुस्लिम थे, जिनके नाम हिम्मत खाँ एवं बहादुर खाँ थे। इनकी भी समाधि सीहोर के दशहरा बाग में स्थित है।


Related Questions - 1


तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाले वास्तुकार-


A) चार्ल्स कोरिया
B) फक्रे लायराइट
C) ला कारबूजियर
D) अशोक वाजपेयी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सी नदी मध्यप्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 4


अगस्त 2008 में मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित भवन ट्रस्ट का अध्यक्ष निम्नलिखित किस महान कलाकार को चुना गया था?


A) पं. राजन मिश्रा
B) पं. बिरजू महाराज
C) पं. जसराज
D) पं. शिवकुमार शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer