Question :

महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

Answer : B

Description :


1824 के संग्राम में कुंवर चैनसिंह की ढाल बनकर लड़ने वाले दो अंगरक्षक शूरमा मुस्लिम थे, जिनके नाम हिम्मत खाँ एवं बहादुर खाँ थे। इनकी भी समाधि सीहोर के दशहरा बाग में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


A) राजेश बाथम
B) अशोक पांडे
C) गिरीश शर्मा
D) डॉ. बिपिन ब्योहर

View Answer