Question :

महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

Answer : B

Description :


1824 के संग्राम में कुंवर चैनसिंह की ढाल बनकर लड़ने वाले दो अंगरक्षक शूरमा मुस्लिम थे, जिनके नाम हिम्मत खाँ एवं बहादुर खाँ थे। इनकी भी समाधि सीहोर के दशहरा बाग में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निकायों तथा पंचायतों के चुनाव में कितने प्रतिशत आरक्षण देने की बाद पर सहमति व्यक्त की गई है?


A) 30 प्रतिशत
B) 33 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?


A) रीवा, सीधी, सतना
B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
C) झाबुआ, धार, खरगौन
D) दतिया, उज्जैन, मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में स्प्रिट, अल्कोहल और कार्बन डाई ऑक्साइड बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) होशंगाबाद
B) नेपानगर
C) देवास
D) रतलाम

View Answer