Question :

महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

Answer : B

Description :


1824 के संग्राम में कुंवर चैनसिंह की ढाल बनकर लड़ने वाले दो अंगरक्षक शूरमा मुस्लिम थे, जिनके नाम हिम्मत खाँ एवं बहादुर खाँ थे। इनकी भी समाधि सीहोर के दशहरा बाग में स्थित है।


Related Questions - 1


ओरछा किला किस जिले में स्थित है?


A) टीकमगढ़
B) सांची
C) सिवनी
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-जा/ कौन से पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन-जातीय विकास के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के लिए स्थापित किए गए हैं?


A) वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान
B) वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान
C) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सहयोग से बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) सोन नदी
B) बरगी नदी
C) उर्मिल नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य स्तरीय शिखर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) श्रीकांत वर्मा
B) कार्तिक राम
C) डी. जे. जोशी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer