Question :
A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़
Answer : B
सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़
Answer : B
Description :
एसोसिएटेड सिमेंट कम्पनी के स्वामित्व कें कटनी के समीप कैमोर फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1923 में की गई थी। यह कारखाना आर्द्र विधि का प्रयोग करते हुए साधारण पोर्टलैंड और पोत्सलाना सीमेंट का उत्पादन करता है। कैमोर में एस्बेस्टस तथा सीमेंट की चारद (शीट्स) बनाने का भी एक कारखाना है। इस कारखाना की उत्पादन क्षमता लगभग 8 लाख मीट्रिक टन है।
Related Questions - 1
प्रदेश में फर्नीचर उद्योग के लिए निम्नलिखित कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
A) जबलपुर
B) अशानपुर
C) भोपाल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?
A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से
Related Questions - 3
खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
| A. हीरा | 1. बस्तर, दुर्ग |
| B. लौह अयस्क | 2. पन्ना |
| C. बॉक्साइट | 3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट |
| D. कोयला | 4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल |
A B C D
A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?
A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम