Question :
A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़
Answer : B
सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़
Answer : B
Description :
एसोसिएटेड सिमेंट कम्पनी के स्वामित्व कें कटनी के समीप कैमोर फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1923 में की गई थी। यह कारखाना आर्द्र विधि का प्रयोग करते हुए साधारण पोर्टलैंड और पोत्सलाना सीमेंट का उत्पादन करता है। कैमोर में एस्बेस्टस तथा सीमेंट की चारद (शीट्स) बनाने का भी एक कारखाना है। इस कारखाना की उत्पादन क्षमता लगभग 8 लाख मीट्रिक टन है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?
| ऊर्जा संयंत्र | स्थान |
| A. भूसी आधारित संयंत्र | 1. ग्वालियर |
| B. जनरेशन परियोजना | 2. भोपाल |
| C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र | 3. धार |
| D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र | 4. खरगोन |
कूट : A, B, C, D
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4
Related Questions - 2
देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?
A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी
Related Questions - 3
सड़कों की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
A) 12 वाँ
B) 15 वाँ
C) 17 वाँ
D) 21 वाँ
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना