Question :

सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) कटनी
C) होशंगाबाद
D) टीकमगढ़

Answer : B

Description :


एसोसिएटेड सिमेंट कम्पनी के स्वामित्व कें कटनी के समीप कैमोर फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1923 में की गई थी। यह कारखाना आर्द्र विधि का प्रयोग करते हुए साधारण पोर्टलैंड और पोत्सलाना सीमेंट का उत्पादन करता है। कैमोर में एस्बेस्टस तथा सीमेंट की चारद (शीट्स) बनाने का भी एक कारखाना है। इस कारखाना की उत्पादन क्षमता लगभग 8 लाख मीट्रिक टन है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल का प्रमुख कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) इटारसी
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अधिक मात्रा में पाए जाने वाले पक्षियों में निम्नलिखित कौन-सा पक्षी शामिल नहीं है?


A) टिटहरी
B) लाल बगुला
C) चकोत्रा
D) थिक्रा

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?


A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता

View Answer