Question :

लाल-पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पाई जाती है?


A) मालवा
B) बघेलखण्ड
C) बुंदेलखण्ड
D) नर्मदा सोन की घाटी

Answer : B

Description :


लाल-पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के बघेलखण्ड में मुख्यतः पायी जाती है, जिसमें माण्डला, बालाघाट शहडोल जिले आते हैं।


Related Questions - 1


बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 4


'थांबर परियोजना' किस जिले में स्थित है?


A) मण्डला
B) छिंदवाड़ा
C) बालाघाट
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहाँ है?


A) पीथमपुर
B) मालनपुर
C) मण्डीदीप
D) मनेरी

View Answer