Question :

मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का प्रमुख स्रोत विन्ध्यन युग की बालू शैलिका और क्वार्टजाइट है। बॉक्साइट का प्रदेश में अनुमानित भण्डार 20 से 30 करोड़ टन लगाया गया है। इसका मुख्य अयस्क एल्युमीनियम है।


Related Questions - 1


किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नहीं है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च कौन होता है?  


A) आयुक्त
B) कनेक्टर
C) मुख्य सचिव
D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी पर नहीं है?


A) बरगी
B) ओंकारेश्वर
C) इंदिरा सागर
D) बाण सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


‘करमा नृत्य’ किस जनजाति से संबंधित है?


A) उरांव
B) गोंड
C) भारिया
D) कोरकू

View Answer