Question :

मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का प्रमुख स्रोत विन्ध्यन युग की बालू शैलिका और क्वार्टजाइट है। बॉक्साइट का प्रदेश में अनुमानित भण्डार 20 से 30 करोड़ टन लगाया गया है। इसका मुख्य अयस्क एल्युमीनियम है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 2


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

View Answer