Question :

मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का अनुमानित भण्डार लगभग है


A) 15 से 20 करोड़ टन
B) 20 से 30 करोड़ टन
C) 25 से 35 करोड़ टन
D) 30 से 40 करोड़ टन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का प्रमुख स्रोत विन्ध्यन युग की बालू शैलिका और क्वार्टजाइट है। बॉक्साइट का प्रदेश में अनुमानित भण्डार 20 से 30 करोड़ टन लगाया गया है। इसका मुख्य अयस्क एल्युमीनियम है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया?


A) देवदास गाँधी
B) मोहम्मद उमर खान
C) मास्टर लाल सिंह
D) लक्ष्मी नारायण सिंघल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer