किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में जल विद्युत उत्पादन की प्रथम योजना चम्बल घाटी योजना थी, जो राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सम्मिलित प्रयत्नों से विकसित हुई है। इसकी तीन म अवस्थाएँ थीं-
(1) गाँधी सागर
(2) राणा प्रताप सागर
(3) जवाहर सागर
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?
A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Related Questions - 4
राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?
A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है
A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन