Question :

किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में जल विद्युत उत्पादन की प्रथम योजना चम्बल घाटी योजना थी, जो राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सम्मिलित प्रयत्नों से विकसित हुई है। इसकी तीन म अवस्थाएँ थीं-

 

(1) गाँधी सागर

(2) राणा प्रताप सागर

(3) जवाहर सागर


Related Questions - 1


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कितने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र हैं?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में किस स्थान की साड़ियाँ प्रसिद्ध हैं?


A) दतिया
B) सतना
C) चन्देरी
D) भोपाल

View Answer