Question :

किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में जल विद्युत उत्पादन की प्रथम योजना चम्बल घाटी योजना थी, जो राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सम्मिलित प्रयत्नों से विकसित हुई है। इसकी तीन म अवस्थाएँ थीं-

 

(1) गाँधी सागर

(2) राणा प्रताप सागर

(3) जवाहर सागर


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?


A) मण्डला में
B) झाबुआ में
C) देवास में
D) बालाघाट में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 5


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer