Question :

किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में जल विद्युत उत्पादन की प्रथम योजना चम्बल घाटी योजना थी, जो राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सम्मिलित प्रयत्नों से विकसित हुई है। इसकी तीन म अवस्थाएँ थीं-

 

(1) गाँधी सागर

(2) राणा प्रताप सागर

(3) जवाहर सागर


Related Questions - 1


नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन कर्जा इकाई लगाई जाएगी?


A) बैतुल
B) शाजापुर
C) शिवपुरी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?


A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 4


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा घाटी परियोजना का शिलान्यास कब हुआ?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1986

View Answer