Question :

मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में का उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। सोन नदी को स्वर्ण नदी, चम्बल का प्राचीन नाम चर्मावती, बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार तथा पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।


Related Questions - 1


वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?


A) किनफामसिंह नोगकिनरिह
B) दीनदयाल शोध संस्थान
C) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिसन
D) ओम प्रकाश टाक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में जनसंख्या के घटते क्रम वाले नगरों का सही युग्म कौन-सा है?


A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
B) इन्दौर, जबलपुर, सागर
C) इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर
D) इन्दौर, भोपाल, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का अनुसूचित जाति (एस. सी.) की जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?


A) छठा
B) सातवा
C) आठवाँ
D) नौवाँ

View Answer