मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में का उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। सोन नदी को स्वर्ण नदी, चम्बल का प्राचीन नाम चर्मावती, बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार तथा पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
Related Questions - 1
असत्य कथन का चयन करें :
A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है
Related Questions - 2
1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में ज्योतिषशास्त्र विषय पढ़ाए जाने के संबंध में क्या राय व्यक्त की है?
A) पढ़ाया जाना चाहिए
B) नहीं पढ़ाया जाना चाहिए
C) कुछ शर्तों के साथ पढ़ाया जाना चाहिए
D) कोई राय नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 2009-10 का मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसे प्रदान किया गया?
A) गोस्वामी गोकुलोत्सव
B) चमारा राम बघेल
C) उस्ताद औरंगजेब खान
D) राम कैलाश यादव