Question :

मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में का उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। सोन नदी को स्वर्ण नदी, चम्बल का प्राचीन नाम चर्मावती, बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार तथा पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।


Related Questions - 1


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) टीकमगढ़
C) रतलाम
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


भगोरिया हाट का सम्बन्ध किससे है-


A) अबूझमाड़
B) डिंडोरी तहसील
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में लौटने वाले मॉनसून से होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?


A) पाला
B) मावठा
C) ओला
D) सियाला

View Answer