मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में का उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। सोन नदी को स्वर्ण नदी, चम्बल का प्राचीन नाम चर्मावती, बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार तथा पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित मे किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?
A) रेशम
B) अखबारी कागज
C) लोहा एवं इस्पात
D) सीमेन्ट
Related Questions - 2
‘कोरबा’ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?
A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का ही नहीं देश का भी एकमात्र हिंदी भाषा पूर्ण साक्षर जिला कौन-सा है?
A) छतरपुर
B) उज्जैन
C) सतना
D) नरसिंहपुर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?
A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश ने बाल्यावतार लिया था तथा भगवान राम भी वनवास के समय यहाँ आये थे?
A) अमरकंटक
B) चित्रकूट
C) उज्जैन
D) इनमें से कोई नहीं