Question :

मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में का उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। सोन नदी को स्वर्ण नदी, चम्बल का प्राचीन नाम चर्मावती, बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार तथा पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस शहर को नवीन रेलवे जोनों में से एक का मुख्यालय बनाया गया है?


A) रीवा
B) ग्वालियर
C) सतना
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 4


भिलाई इस्पात कारखाना किस देश के सहयोग से बना?


A) यू.एस.एस.आर.
B) जापान
C) यू.एस.ए
D) प. जर्मनी

View Answer

Related Questions - 5


कपास के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है :


A) तीसरा
B) चौथा
C) पाँचवा
D) छठा

View Answer