Question :

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

Answer : D

Description :


लूनी पश्चिमी राजस्थान की एक प्रसिद्ध नदी है। यह नदी अरावली श्रेणी की पुष्कर घाटी से निकलती है और 495 किमी. की यात्रा करने के बाद गुजरात में स्थित कच्छ के रन की कच्छ भूमि में समा जाती है। जल में खारेपन की अधिक मात्रा होने के कारण इस नदी को लवणवती (खारी नदी) के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 5


श्री विष्णु चिंचालकर का संबंध किससे है?


A) चित्रकला
B) नृत्य
C) संगीत
D) अभिनय

View Answer