Question :

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

Answer : D

Description :


लूनी पश्चिमी राजस्थान की एक प्रसिद्ध नदी है। यह नदी अरावली श्रेणी की पुष्कर घाटी से निकलती है और 495 किमी. की यात्रा करने के बाद गुजरात में स्थित कच्छ के रन की कच्छ भूमि में समा जाती है। जल में खारेपन की अधिक मात्रा होने के कारण इस नदी को लवणवती (खारी नदी) के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


केन-बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?


A) 6500 हेक्टेयर
B) 7500 हेक्टेयर
C) 8650 हेक्टेयर
D) 9000 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 3


चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?


A) भिण्ड
B) रतलाम
C) महू
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 5


बाज बहादुर प्रसिद्ध थे-


A) चित्रकार
B) गायक
C) संगीतकार
D) नाटककार

View Answer