Question :

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

Answer : D

Description :


लूनी पश्चिमी राजस्थान की एक प्रसिद्ध नदी है। यह नदी अरावली श्रेणी की पुष्कर घाटी से निकलती है और 495 किमी. की यात्रा करने के बाद गुजरात में स्थित कच्छ के रन की कच्छ भूमि में समा जाती है। जल में खारेपन की अधिक मात्रा होने के कारण इस नदी को लवणवती (खारी नदी) के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षा के सतत् विकास के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) खैरागढ़
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में अल्पावधि कृषि फसल ऋण किस दर पर दिया जाना तय हुआ है?


A) 10%
B) 5%
C) 8%
D) 9%

View Answer