Question :

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

Answer : D

Description :


लूनी पश्चिमी राजस्थान की एक प्रसिद्ध नदी है। यह नदी अरावली श्रेणी की पुष्कर घाटी से निकलती है और 495 किमी. की यात्रा करने के बाद गुजरात में स्थित कच्छ के रन की कच्छ भूमि में समा जाती है। जल में खारेपन की अधिक मात्रा होने के कारण इस नदी को लवणवती (खारी नदी) के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


देश का प्रथम विकलांग पुनर्वास केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जा रहा है


A) बैतूल
B) बड़वानी
C) जबलपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?


A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?


A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?


A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन

View Answer