Question :

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

Answer : D

Description :


लूनी पश्चिमी राजस्थान की एक प्रसिद्ध नदी है। यह नदी अरावली श्रेणी की पुष्कर घाटी से निकलती है और 495 किमी. की यात्रा करने के बाद गुजरात में स्थित कच्छ के रन की कच्छ भूमि में समा जाती है। जल में खारेपन की अधिक मात्रा होने के कारण इस नदी को लवणवती (खारी नदी) के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे कम तापमान किस स्थान पर रहता है?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer