Question :

जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिसतरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों क्षेत्रों में वार्डो की संख्या इस प्रकार है- (1) ग्राम पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 20 वार्ड होंगे। (2) जनपद पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 25 वार्ड होंगे। (3) जिला पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 35 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

View Answer

Related Questions - 3


असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) नरसिंहपुरा में
B) उज्जैन में
C) बुरहानपुर में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी योग नीति कब घोषित की?  


A) जनवरी, 2004
B) मार्च, 2005
C) सितम्बर, 2006
D) जनवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्न में कौन-सा खेल पुरस्कार नहीं है?


A) विक्रम
B) एकलव्य
C) विश्वामित्र
D) वागेश्वरी

View Answer