Question :

जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिसतरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों क्षेत्रों में वार्डो की संख्या इस प्रकार है- (1) ग्राम पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 20 वार्ड होंगे। (2) जनपद पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 25 वार्ड होंगे। (3) जिला पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 35 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर
B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
D) इन्दौर, देवास, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी की लंबाई है-


A) 1977 किमी.
B) 1978 किमी.
C) 1077 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer