Question :

जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिसतरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों क्षेत्रों में वार्डो की संख्या इस प्रकार है- (1) ग्राम पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 20 वार्ड होंगे। (2) जनपद पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 25 वार्ड होंगे। (3) जिला पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 35 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किन शहरों में मोबाइल फोन ऑडियो गाइड का शुभारंभ किया गया है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer