Question :

जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में त्रिसतरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों क्षेत्रों में वार्डो की संख्या इस प्रकार है- (1) ग्राम पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 20 वार्ड होंगे। (2) जनपद पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 25 वार्ड होंगे। (3) जिला पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 35 वार्ड होंगे।


Related Questions - 1


कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?


A) कला
B) समाज सेवा
C) चिकित्सा
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 3


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer

Related Questions - 4


रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?


A) मण्डला
B) डिन्डोरी
C) रामगढ़
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer