Question :
A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45
Answer : B
जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?
A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में त्रिसतरीय पंचायती राज व्यवस्था में तीनों क्षेत्रों में वार्डो की संख्या इस प्रकार है- (1) ग्राम पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 20 वार्ड होंगे। (2) जनपद पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 25 वार्ड होंगे। (3) जिला पंचायत-न्यूनतम 10 वार्ड तथा अधिकतम 35 वार्ड होंगे।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
A) सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर
B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
D) इन्दौर, देवास, उज्जैन
Related Questions - 2
खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
| A. हीरा | 1. बस्तर, दुर्ग |
| B. लौह अयस्क | 2. पन्ना |
| C. बॉक्साइट | 3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट |
| D. कोयला | 4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल |
A B C D
A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी की लंबाई है-
A) 1977 किमी.
B) 1978 किमी.
C) 1077 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?
A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र
Related Questions - 5
ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया