Question :

मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?


A) 14
B) 15
C) 16
D) 17

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में कुछ नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से प्रदेश में इनकी संख्या 17 हो गयी है, जो क्रमशः निम्न है- NH-3, 7, 12, 12A, 25, 26, 27, 59, 59A, 69, 75, 75A, 76, 78, 79, 86, 86A, तथा NH 92 है।


Related Questions - 1


उत्तरी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाले प्रमुख रेलमार्ग किस राज्य से होकर गुजरते हैं?


A) उत्तरप्रदेश
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया?


A) अधिनियम 1990
B) अधिनियम 1989
C) अधिनियम 1992
D) अधिनियम 1991

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) दमोह में
C) खण्डवा में
D) सागर में

View Answer

Related Questions - 5


'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

View Answer