Question :

मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?


A) 14
B) 15
C) 16
D) 17

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में कुछ नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से प्रदेश में इनकी संख्या 17 हो गयी है, जो क्रमशः निम्न है- NH-3, 7, 12, 12A, 25, 26, 27, 59, 59A, 69, 75, 75A, 76, 78, 79, 86, 86A, तथा NH 92 है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों में सर्वाधिक जनसंख्या किस जाति की है?


A) मोची
B) भंगी
C) चमार
D) कोली

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


कश्मीर-ए-मालवा के नाम से जाना जाता है-


A) जिन्दवाड़ा
B) नरसिंहगढ़
C) रतलाम
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में किस शहर में मेडिकल विश्व विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है?


A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer