Question :

कछारी मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?


A) उत्तरी मध्य प्रदेश
B) पूर्वी मध्य प्रदेश
C) दक्षिणी मध्य प्रदेश
D) पश्चिमी मध्य प्रदेश

Answer : A

Description :


कछारी मिट्टी वस्तुतः नदियों द्वारा बहाकर मैदानी क्षेत्रों में बिछाई गई मिट्टी होती है। इस मिट्टी की प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकता है। जिसके अंतर्गत मुरैना, भिण्ड, श्योरपुर, ग्वालियर आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें:

 

औद्योगिक कॉम्पलेक्स  :  स्थान


A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
B) एग्रो कॉम्पलेक्स : रतलाम
C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स : सागर
D) लेदर कॉम्पलेक्स : देवास

View Answer

Related Questions - 2


भर्तृहरि की गुफाएँ किस जिले में हैं?


A) धार
B) उज्जैन
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 5


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer