Question :
A) उत्तरी मध्य प्रदेश
B) पूर्वी मध्य प्रदेश
C) दक्षिणी मध्य प्रदेश
D) पश्चिमी मध्य प्रदेश
Answer : A
कछारी मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन-सा है?
A) उत्तरी मध्य प्रदेश
B) पूर्वी मध्य प्रदेश
C) दक्षिणी मध्य प्रदेश
D) पश्चिमी मध्य प्रदेश
Answer : A
Description :
कछारी मिट्टी वस्तुतः नदियों द्वारा बहाकर मैदानी क्षेत्रों में बिछाई गई मिट्टी होती है। इस मिट्टी की प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकता है। जिसके अंतर्गत मुरैना, भिण्ड, श्योरपुर, ग्वालियर आदि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?
A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकाल में औसत तापमान कितना रहता है?
A) 21° सेण्टीग्रेड
B) 32° सेण्टीग्रेड
C) 35° सेण्टीग्रेड
D) 36° सेण्टीग्रेड
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?
A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व
Related Questions - 4
अल्लाउद्दीन खाँ संगीत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष महान संगीत अकादमी द्वारा की स्मृति में एक समारोह का आयोजन कहाँ किया जाता है?
A) मैहर
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) उज्जैन
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन