Question :

2005 की खेल-नीति में राज्य सरकार ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की?


A) 20 लाख रु
B) 30 लाख रु
C) 50 लाख रु
D) 1 करोड़ रु

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 2005 की अपनी खेलनीति में ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की है। साथ ही रजत पदक विजेता को 30 लाख एवं कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 4


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ से शुरू होकर कहाँ समाप्त होता है?


A) आगरा-मुम्बई
B) देवास-कानपुर
C) रीवा-राँची
D) इंदौर-अहमदाबाद

View Answer