Question :

मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित एरण पुरास्थल की प्रसिद्धि का कारण सर्वप्रथम 510 ई. में सतीप्रथा के प्राचीनतम् अभिलेखीय साक्ष्य का प्राप्त होना रहा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्थापित ग्राम न्यायालय कितनी राशि तक की वसूली के मामलों की सुनवाई कर निर्णय तथा उन पर अमल करा सकते हैं?


A) 500 रु
B) 1000 रु
C) 1500 रु
D) 2000 रु

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।


A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1972
C) 1974
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

बाँध   -   नदी


A) राजाघाट बाँध - बेतवा नदी
B) तवा बाँध - तवा नदी
C) बाण सागर बाँध – सोन नदी
D) बरगी बाँध - बारना नदी

View Answer