Question :

मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

Answer : D

Description :


चक्रधर स्मृति समारोह का आयोजन इन्दौर में किया जाता है।


Related Questions - 1


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 2


‘बिखरे मोती’ के रचयिता हैं-


A) मुक्तिबोध
B) अज्ञेय
C) सुभद्रा कुमारी चौहान
D) दिनकर सोनवलकर

View Answer

Related Questions - 3


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-


A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


34वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पर्द्धा में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?


A) 20 किमी. पैदल चाल
B) ऊँची कूद
C) लंबी कूद
D) तिहरी कूद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

View Answer