Question :

मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

Answer : D

Description :


चक्रधर स्मृति समारोह का आयोजन इन्दौर में किया जाता है।


Related Questions - 1


भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?


A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का संशोधित अधिनियम किस अधिनियम द्वारा प्रतिस्थपित किया गया है?


A) अधिनियम 2005
B) अधिनियम 2006
C) अधिनियम 2011
D) अधिनियम 2012

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन किया गया था?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) ऊर्जा
D) सिंचाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer