Question :
A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर
Answer : D
मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
समारोह/उत्सव आयोजन स्थल
A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर
Answer : D
Description :
चक्रधर स्मृति समारोह का आयोजन इन्दौर में किया जाता है।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?
A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली
Related Questions - 2
निम्नलिखित फसलों में सूखा क्षेत्रों के लिए मध्यप्रदेश में उपर्युक्त फसल कौन-सी है?
A) मूँग
B) सनई
C) पटसन
D) मेस्टा
Related Questions - 3
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है