Question :

मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


A) 11 जुलाई
B) 11 मई
C) 11 जनवरी
D) 1 अप्रैल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2000 में अपनी जनसंख्या नीति की घोषणा की गई। इसी दिन 11 मई को प्रदेश का जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई, जबकि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है।


Related Questions - 1


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


इंदौर में स्थापित किए जाने वाले भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगीकरण केंद्र का क्या नाम है?


A) भीम
B) कैट
C) अर्जुन
D) क्रिएशन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 5


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer