रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के गोंडवाना क्षेत्र की वीरांगना रानी दुर्गावती गोंडवाना क्षेत्र की शासिका थी। जो अकबर के सिपाहसालार आसफ खाँ से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।
Related Questions - 1
वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?
A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?
A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्व विद्यालय कौन सा है?
A) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
B) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
C) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
D) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
Related Questions - 5
"सेटविन योजना' किससे सम्बान्धित है?
A) गुमटी निर्माण
B) एग्रो क्लिनिक निर्माण
C) आवास निर्माण
D) इनमें से कोई नहीं