Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले में बृज भाषा बोली जाती है?


A) भिंड
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में बृज भाषा का मुख्य क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश है। इस क्षेत्र में मुख्यतः भिंड, मुरैना एवं ग्वालियर बृजभाषी जिले हैं। 


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कृषि संबंधी कार्य के लिए विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया है?


A) बुंदेलखंड क्षेत्र
B) बघेलखंड क्षेत्र
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer