Question :

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।


Related Questions - 1


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की खेल पत्रिका कौन-सी है?


A) खेल-हलचल
B) खेल-खिलाड़ी
C) खेल-कूद
D) आओ खेलें खेल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer