Question :

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।


Related Questions - 1


देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?


A) बिहार
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है?


A) श्योपुर
B) डिण्डोरी
C) हरदा
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 3


किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?


A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर

View Answer

Related Questions - 4


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer