Question :

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘राज्य-स्तरीय स्वायत्त मिशन’ आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य है-


A) प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
B) उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना
C) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
D) खेलकूद को बढ़ावा देना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 4


‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?


A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल

View Answer

Related Questions - 5


कबीर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं-


A) पं. सत्यनारायण शर्मा
B) गोपाल कृष्णा
C) स्वामी रामस्वरुप शर्मा
D) पूरन चन्द्र

View Answer