जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?
A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली
Answer : D
Description :
जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।
Related Questions - 1
देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?
A) बिहार
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है?
A) श्योपुर
B) डिण्डोरी
C) हरदा
D) सीहोर
Related Questions - 3
किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?
A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर
Related Questions - 4
देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?
A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी
Related Questions - 5
निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-
नदी | उद्गम स्थल |
(A) तवा | (1) विंध्याचल पर्व |
(B) पार्वती | (2) पचमढ़ी |
(C) कालीसिंध | (3) सीहोर जिला |
(D) केन | (4) बागली गाँव |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1