Question :

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 2


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer