Question :

जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की दशकीय साक्षरता वृद्धि दर सर्वोच्च रही?


A) श्योपुर
B) रीवा
C) छतरपुर
D) सिंगरौली

Answer : D

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, कुल दशकीय साक्षरता वृद्धि दर के मामले में सर्वोच्च स्थिति सिंगरौली की है (60.4 - 49.2 = 11.2%), जबकि शाजापुर की सबसे निम्न स्थिति रही (69.1 - 70.9 = - 0.8%) साथ ही पुरुषों के संदर्भ में छतरपुर जिला (8.9%) सर्वोच्च स्थिति में है तथा महिलाओं के संदर्भ में सर्वोच्च स्थान सिंगरौली जिला (18%) एवं न्यूनतम स्थान रतलाम जिला (2.2%) को प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई-


A) 6100
B) 6760
C) 5980
D) 6850

View Answer

Related Questions - 2


राई स्वाँग किस क्षेत्र का लेक-नाट्य है?


A) निमाड
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?


A) शिवपुरी
B) उज्जैन
C) रतलाम
D) वीरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 4


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


देश के कुल प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर का कितना प्रतिशत हिस्सा है?


A) 20 प्रतिशत
B) 23 प्रतिशत
C) 26 प्रतिशत
D) 28 प्रतिशत

View Answer