Question :

वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2001 के अनुसार, सबसे कम एस. सी. जनसंख्या 33,848 डिण्डोरी जिले की है। इसके बाद उमरिया (35,126), झाबुआ (39,290), मण्डला (41, 305) तथा बड़वानी (68, 426) का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?


A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer

Related Questions - 4


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 5


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer