Question :

वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2001 के अनुसार, सबसे कम एस. सी. जनसंख्या 33,848 डिण्डोरी जिले की है। इसके बाद उमरिया (35,126), झाबुआ (39,290), मण्डला (41, 305) तथा बड़वानी (68, 426) का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में कुल कितनी हवाई पट्टियाँ है?


A) 15
B) 18
C) 23
D) 26

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?


A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer