Question :

वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2001 के अनुसार, सबसे कम एस. सी. जनसंख्या 33,848 डिण्डोरी जिले की है। इसके बाद उमरिया (35,126), झाबुआ (39,290), मण्डला (41, 305) तथा बड़वानी (68, 426) का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 3


विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति चित्र गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?


A) भर्तृहरि की गुफाएँ
B) उदयगिरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer