Question :

वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2001 के अनुसार, सबसे कम एस. सी. जनसंख्या 33,848 डिण्डोरी जिले की है। इसके बाद उमरिया (35,126), झाबुआ (39,290), मण्डला (41, 305) तथा बड़वानी (68, 426) का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित मे किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?


A) रेशम
B) अखबारी कागज
C) लोहा एवं इस्पात
D) सीमेन्ट

View Answer

Related Questions - 2


माता टीला बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) बेतवा
B) थॉवर
C) पेंच
D) बेनगंगा

View Answer

Related Questions - 3


किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?


A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer