Question :

वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

Answer : D

Description :


जनगणना रिपोर्ट 2001 के अनुसार, सबसे कम एस. सी. जनसंख्या 33,848 डिण्डोरी जिले की है। इसके बाद उमरिया (35,126), झाबुआ (39,290), मण्डला (41, 305) तथा बड़वानी (68, 426) का नाम आता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सी रचना भवभूति की नहीं है?


A) उत्तर रामचरित
B) नीति शतक
C) मालती माधव
D) महावीर चरित्र

View Answer

Related Questions - 2


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?


A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer