तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Answer : B
Description :
5 जून, 2006 को मध्यप्रदेश राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा राज्य में महिलाओं के लिए नई तेजस्विनी महिला ग्रामीण सशक्तिकरण योजना प्रदेश के 6 जिलों, बालाघाट, डिण्डोरी, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ में प्रारंभ की गई।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में कृत्रिम रेशे से कपड़ा बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) ग्वालियर
B) नागदा
C) देवास
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 3
भारिया जनजाति मुख्यतः किस जिले में पाई जाती है?
A) धार जिला
B) छिंदवाड़ा जिला
C) रायसेन जिला
D) राजगढ़ जिला
Related Questions - 4
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?
A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा