Question :

तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : B

Description :


5 जून, 2006 को मध्यप्रदेश राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा राज्य में महिलाओं के लिए नई तेजस्विनी महिला ग्रामीण सशक्तिकरण योजना प्रदेश के 6 जिलों, बालाघाट, डिण्डोरी, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ में प्रारंभ की गई।


Related Questions - 1


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer

Related Questions - 2


बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?


A) पेज
B) बेवार
C) बियारी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर परियोजना में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?


A) 1 : 2 : 1
B) 2 : 1 : 1
C) 2 : 1 : 2
D) 2 : 2 : 2

View Answer

Related Questions - 5


विख्यात् ‘आल्हाखंड’ किसकी रचना है?


A) सिंगाजी
B) जगनिक
C) भूषण
D) केशवदास

View Answer