Question :

तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : B

Description :


5 जून, 2006 को मध्यप्रदेश राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा राज्य में महिलाओं के लिए नई तेजस्विनी महिला ग्रामीण सशक्तिकरण योजना प्रदेश के 6 जिलों, बालाघाट, डिण्डोरी, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ में प्रारंभ की गई।


Related Questions - 1


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?


A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी से सम्बंधित है-


A) धूपगढ़
B) चौरागढ़
C) जटाशंकर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer