Question :

मध्यप्रदेश में नगरीय सरकार का निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक कार्य नहीं है?


A) जल आपूर्ति
B) सफाई
C) सरकारी आवास
D) फायर ब्रिगेड की व्यवस्था

Answer : C

Description :


संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची एवं अनुच्छेद 243 (2) में नगरीय निकायों को सौंपे गए अधिकारों में सरकारी आवास का उल्लेख नहीं है। यह कार्य संभागायुक्त द्वारा किया जाता है।


Related Questions - 1


पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है, यह किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) धार
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

View Answer