Question :

निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

नाम      -      स्थापना वर्ष


A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976

Answer : C

Description :


मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकेडमी की स्थापना जुलाई 1969 में हुई थी। भोपाल में स्थित यह एक स्वायत्त निकाय है जो स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करता है। कॉलेज के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय धरोहर की पुस्तकों और मूल हस्तलिपियों के मुद्रण को प्रोत्साहन देने के लिए इस अकेडमी की स्थापना की गई थी।


Related Questions - 1


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) सितम्बर, 1990
B) जनवरी, 1991
C) मार्च, 1992
D) अगस्त, 1993

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) सीधी
C) गुना
D) सतना

View Answer