Question :
A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976
Answer : C
निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?
नाम - स्थापना वर्ष
A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976
Answer : C
Description :
मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकेडमी की स्थापना जुलाई 1969 में हुई थी। भोपाल में स्थित यह एक स्वायत्त निकाय है जो स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करता है। कॉलेज के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय धरोहर की पुस्तकों और मूल हस्तलिपियों के मुद्रण को प्रोत्साहन देने के लिए इस अकेडमी की स्थापना की गई थी।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?
A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ
Related Questions - 2
निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
विद्युत केन्द्र | स्थल |
A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 3
धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
A) केन नदी
B) चंबल नदी
C) नर्मदा नदी
D) बेतवा नदी
Related Questions - 4
निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?
A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान