Question :

मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है R.C.H- 2 कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) मातृ-मृत्युदर
B) शिशु मृत्युदर
C) सकल प्रजनन दर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 2005 से प्रारंभ हुआ R.C.H- 2 कार्यक्रम वर्ष 2010 तक चला। मध्यप्रदेश में मातृ-मृत्यु दर, शिशु, मृत्यु दर एवं सकल प्रजनन दर की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्रियान्वित किये जा रहे इस प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम-2 (आर.सी.एच.-2) के अंतर्गत वर्ष 2007 में 144 करोड़ से अधिक राशि खर्च की गयी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में लौटने वाले मॉनसून से होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं?


A) पाला
B) मावठा
C) ओला
D) सियाला

View Answer

Related Questions - 2


हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?


A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 3


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer

Related Questions - 4


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कितनी नगरपालिकाएँ हैं?


A) 78
B) 89
C) 96
D) 100

View Answer