Question :

जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

Answer : B

Description :


लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र में पाए गए डायनासोर के जीवाश्म को ‘जबलपुर’ इनडिटरमिनेटर नाम दिया गया है तथा डायनासोर के अण्डों को मेगातुलिथस जबलपुरियनसिंस वैज्ञानिक नाम दिया गया।


Related Questions - 1


कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित उद्योगों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

उद्योग  :  स्थान


A) कीटनाशक संयंत्र : बीना
B) पोषण आहार संयंत्र : धार
C) फल सवंर्द्धन इकाई : भोपाल
D) ऑयल एंव पशु आहार संयंत्र : बावई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?


A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

View Answer