जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-
A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर
Answer : B
Description :
लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र में पाए गए डायनासोर के जीवाश्म को ‘जबलपुर’ इनडिटरमिनेटर नाम दिया गया है तथा डायनासोर के अण्डों को मेगातुलिथस जबलपुरियनसिंस वैज्ञानिक नाम दिया गया।
Related Questions - 1
देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत
Related Questions - 2
निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?
A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Related Questions - 4
नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल