Question :

जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

Answer : B

Description :


लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र में पाए गए डायनासोर के जीवाश्म को ‘जबलपुर’ इनडिटरमिनेटर नाम दिया गया है तथा डायनासोर के अण्डों को मेगातुलिथस जबलपुरियनसिंस वैज्ञानिक नाम दिया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?


A) जन स्वास्थ्य
B) चुनाव
C) रेलवे
D) नागरिक आपूर्ति

View Answer

Related Questions - 2


इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।

 

उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है:


A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) मनासा (मन्दसौर)

View Answer

Related Questions - 4


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer

Related Questions - 5


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer