Question :

निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।


Related Questions - 1


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

View Answer

Related Questions - 3


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 4


2011 में सम्पन्न 34 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने कितने स्वर्ण पदक जीते?


A) 25
B) 30
C) 32
D) 35

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer