निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
| विद्युत केन्द्र | स्थल |
| A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
| B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
| C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
| D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में फोरेन्सिक लैबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गयी है?
A) उज्जैन
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) सागर
Related Questions - 2
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?
A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?
A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कृषि संबंधी कार्य के लिए विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया है?
A) बुंदेलखंड क्षेत्र
B) बघेलखंड क्षेत्र
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र