निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
| विद्युत केन्द्र | स्थल |
| A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
| B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
| C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
| D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।
Related Questions - 1
0.6 वर्ष आयु समूह वाला सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?
A) अलीराजपुर
B) धार
C) झाबुआ
D) हरदा
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?
A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़
Related Questions - 3
निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?
A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी
Related Questions - 4
महेश्वर (महिष्मती) निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?
A) केन नदी
B) नर्मदा नदी
C) सोन नदी
D) बनास नदी
Related Questions - 5
चन्देरी के शासक मेदिनीराय पर निम्नलिखित किस मुगल बादशाह ने आक्रमण किया था?
A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) अकबर ने
D) जहाँगीर ने