निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
विद्युत केन्द्र | स्थल |
A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में नगरीय सरकार का निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक कार्य नहीं है?
A) जल आपूर्ति
B) सफाई
C) सरकारी आवास
D) फायर ब्रिगेड की व्यवस्था
Related Questions - 2
Related Questions - 3
नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :
A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Related Questions - 4
1996 में इंग्लैण्ड का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कौनसा खिलाड़ी मध्यप्रदेश का था?
A) अजय जडेजा
B) अनिल कुम्बले
C) नरेन्द्र हिरवानी
D) राहुल द्रविड़
Related Questions - 5
राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर