Question :

निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।


Related Questions - 1


एक जनजाति में मामा/बुआ की लड़की से विवाह करना सर्वात्तम माना जाता है जिसे वे दूध लौटाना कहते हैं, यह प्रथा निम्नलिखित में से किस जनजाति में है?


A) कोरकू
B) गोंड
C) कोल
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रमुख कपास उत्पादन वाले क्षेत्र हैं-


A) पश्चिम मध्यप्रदेश
B) उत्तर मध्यप्रदेश
C) पूर्वी मध्यप्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा पहला 'सैलरिच' जैविक खाद संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) गुना
B) सीहोर
C) श्योपुर
D) भोपाल

View Answer