निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
विद्युत केन्द्र | स्थल |
A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?
A) 8.34 प्रतिशत
B) 7.56 प्रतिशत
C) 6.43 प्रतिशत
D) 5.21 प्रतिशत
Related Questions - 2
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?
A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?
A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी
Related Questions - 5
केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?
A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा