Question :

निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।


Related Questions - 1


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?


A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) विद्याचरण शुल्क
B) रविशंकर शुल्क
C) श्यामचरण शुल्क
D) डॉ. पट्टाभि सीतारमैया

View Answer

Related Questions - 4


किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

View Answer

Related Questions - 5


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer