निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
| विद्युत केन्द्र | स्थल |
| A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
| B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
| C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
| D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में 8 ताप विद्युत केन्द्र हैं, जो इस प्रकार हैं- अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र अनूपपुर, सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र पाथरखेड़ा (बैतूल), विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र बैढ़न (सिंगरौली), पेंच ताप विद्युत केन्द्र छिंदवाड़ा, चाँदनी ताप विद्युत केन्द्र (नेपानगर), जबलपुर ताप विद्युत केन्द्र जबलपुर, संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र वीरसिंहपुर (शहडोल), बाँधवगढ़ ताप विद्युत केन्द्र उमरिया में स्थापित है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?
A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसा नगर चम्बल नदी के किनारे स्थित नहीं है?
A) महू
B) श्योपुर
C) मंदसौर
D) रतलाम
Related Questions - 3
वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?
A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?
A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं-
A) डी. सी. गुजराल
B) एस. सी. त्रिपाठी
C) स्वराज्य पुरी
D) ऋषि कुमार शुक्ला