Question :

नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :


A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


नर्मदा घाटी परियोजना एक बड़ी परियोजना है, जिसमें 29 वृहत. 135 मध्यम तथा 3000 छोटी परियोजनाएँ शामिल हैं। इस परियोजना से लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत का उत्पादन किया जायेगा साथ ही 27.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर सिंचाई भी की जा सकेगी।


Related Questions - 1


 मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?


A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

View Answer

Related Questions - 3


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?


A) मालवा पठार
B) बघेलखण्ड पठार
C) बुन्देलखण्ड पठार
D) रीवा-पन्ना पठार

View Answer

Related Questions - 5


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer