Question :

नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :


A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


नर्मदा घाटी परियोजना एक बड़ी परियोजना है, जिसमें 29 वृहत. 135 मध्यम तथा 3000 छोटी परियोजनाएँ शामिल हैं। इस परियोजना से लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत का उत्पादन किया जायेगा साथ ही 27.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर सिंचाई भी की जा सकेगी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश से सम्बन्धित राजवंश कौन-सा है?


A) चेर
B) कलचुरी
C) चेदि
D) राष्ट्रकूट

View Answer