Question :

धार्मिक नगरी उज्जैन में निम्नलिखित दर्शनीय स्थनों में कौन-कौन शामिल हैं?

 

(1) महाकालेश्वर मंदिर

(2) कालियादह

(3) जन्तर-मन्तर

(4) संदीपनी आश्रम

 

सही कूट चुनेः


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 3, 5
C) 1, 2, 3, 5
D) 1, 2, 4

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का उज्जैन मंदिरों एवं मूर्तियों के नाम से प्रसिद्ध है, यहाँ पर महाकालेश्वर का मंदिर, कालियादह, जन्तर-मन्तर, संदीपनी आश्रम, मंगलनाथ का मंदिर, गोपाल मंदिर आदि दर्शनीय स्थल हैं, जबकि जटाशंकर पचमढ़ी का दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?


A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रथम बार दिल्ली सल्तनत का प्रवेश किसने कराया?


A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) अलाउदद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer