Question :

धार्मिक नगरी उज्जैन में निम्नलिखित दर्शनीय स्थनों में कौन-कौन शामिल हैं?

 

(1) महाकालेश्वर मंदिर

(2) कालियादह

(3) जन्तर-मन्तर

(4) संदीपनी आश्रम

 

सही कूट चुनेः


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 3, 5
C) 1, 2, 3, 5
D) 1, 2, 4

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का उज्जैन मंदिरों एवं मूर्तियों के नाम से प्रसिद्ध है, यहाँ पर महाकालेश्वर का मंदिर, कालियादह, जन्तर-मन्तर, संदीपनी आश्रम, मंगलनाथ का मंदिर, गोपाल मंदिर आदि दर्शनीय स्थल हैं, जबकि जटाशंकर पचमढ़ी का दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?


A) स्वतंत्रता संग्राम
B) राजनीति
C) समाजशास्त्र-साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer