Question :

मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ किस पठार में स्थित है?


A) बघेलखण्ड प्रदेश
B) सतपुड़ा का पठार
C) बुंदेलखण्ड प्रदेश
D) रीवा-पन्ना का प्रदेश

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) है, जो सतपुड़ा श्रेणी के अंतर्गत आती है विशेष रूप से यह होशंगाबाद जिले में आती है। यह प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सफेद संगमरमर निम्नलिखित गाण में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है?


A) झाबुआ
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में “लोहानी समिति” का गठन निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किया गया है?


A) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र विभाजन के लिए
B) पंचायतों के लिए वित्त व्यवस्था के स्रोत सुझाने के लिए
C) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवकों के विभाजन के लिए
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बंधित है?


A) शिक्षण सुधार
B) नैतिक सुधार
C) खेल सुधार
D) स्वास्थ्य सुधार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?


A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer