अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?
A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का विभाजन कर 31 अक्टूबर, 2000 को एक नया राज्य छत्तीसगढ़ बनाया गया। इस विभाजन के पूर्व मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई 996 किमी. थी जो विभाजन के बाद घटकर 605 किलोमीटर रह गयी है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में जूट के समान रेशा पैदा करने वाले पौधे मेस्य का उत्पादन कहाँ किया जाता है?
A) शिवपुरी
B) भिण्ड
C) गुना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 5
आदिम जनजाति कोरकू मध्यप्रदेश के किन जिलों में मुख्यतः पाई जाती है?
A) दक्षिण के जिले
B) उत्तर-पश्चिम के जिले
C) पूर्वी जिले
D) उत्तर-पूर्वी जिले