Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई कितनी थी?


A) 996 किमी.
B) 992 किमी.
C) 870 किमी.
D) 605 किमी.

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का विभाजन कर 31 अक्टूबर, 2000 को एक नया राज्य छत्तीसगढ़ बनाया गया। इस विभाजन के पूर्व मध्यप्रदेश की उत्तर से दक्षिण की ओर चौड़ाई 996 किमी. थी जो विभाजन के बाद घटकर 605 किलोमीटर रह गयी है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?


A) 1 नवम्बर
B) 1 मई
C) 1 अक्टूबर
D) 1 जनवरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस राज्य ने युवा आयोग के गठन की स्वीकृति दी है?


A) उत्तर प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer