Question :

मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

Answer : C

Description :


मृदा अपक्षरण मृदा की एक बड़ी तथा जटिल समस्या है। इसके द्वारा मृदा की उपजाऊ प्रकृति नष्ट हो जाती है। इसलिए मृदा अपक्षरण को 'रेंगती हुई मृत्यु' भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?


A) उत्तरप्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण

View Answer

Related Questions - 4


सोन नदी का उद्गम स्थल है-


A) जबलपुर
B) अमरकण्टक
C) जनापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer