Question :
A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु
Answer : C
मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?
A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु
Answer : C
Description :
मृदा अपक्षरण मृदा की एक बड़ी तथा जटिल समस्या है। इसके द्वारा मृदा की उपजाऊ प्रकृति नष्ट हो जाती है। इसलिए मृदा अपक्षरण को 'रेंगती हुई मृत्यु' भी कहा जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?
A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)
Related Questions - 3
सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?
A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील
Related Questions - 4
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी