Question :

सूर्य की किरणें किस रेखा पर लम्बवत् पड़ने से मध्यप्रदेश में अधिक गर्मी पड़ती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अप्रैल-मई में सूर्य की किरणें कर्क' रेखा क्षेत्र पर लम्बवत् पड़ने लगती हैं। अतः उत्तरी मध्यप्रदेश और 'कर्क’ रेखा के क्षेत्रों में तापमान में अधिक वृद्धि हो जाती है। ध्यातव्य है कि कर्क रेखा मध्यप्रदेश के बीच से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस प्रादेशिक स्थल पर हवाई अड्डा नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.

View Answer