Question :

सूर्य की किरणें किस रेखा पर लम्बवत् पड़ने से मध्यप्रदेश में अधिक गर्मी पड़ती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अप्रैल-मई में सूर्य की किरणें कर्क' रेखा क्षेत्र पर लम्बवत् पड़ने लगती हैं। अतः उत्तरी मध्यप्रदेश और 'कर्क’ रेखा के क्षेत्रों में तापमान में अधिक वृद्धि हो जाती है। ध्यातव्य है कि कर्क रेखा मध्यप्रदेश के बीच से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?


A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि विस्तार एवं अनुसंधान परियोजना किसकी सहायता से क्रियान्वित की गई है?


A) ओ.आई.सी.एफ. जापान
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?


A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?


A) महिला सुरक्षा योजना
B) उषा किरण योजना
C) महिला स्वावलम्बन योजना
D) महिला सशक्तिकरण योजना

View Answer