Question :

सूर्य की किरणें किस रेखा पर लम्बवत् पड़ने से मध्यप्रदेश में अधिक गर्मी पड़ती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अप्रैल-मई में सूर्य की किरणें कर्क' रेखा क्षेत्र पर लम्बवत् पड़ने लगती हैं। अतः उत्तरी मध्यप्रदेश और 'कर्क’ रेखा के क्षेत्रों में तापमान में अधिक वृद्धि हो जाती है। ध्यातव्य है कि कर्क रेखा मध्यप्रदेश के बीच से होकर गुजरती है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?  


A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बंधित है?


A) शिक्षण सुधार
B) नैतिक सुधार
C) खेल सुधार
D) स्वास्थ्य सुधार

View Answer

Related Questions - 4


विजया राजे सिधिंया निम्नलिखित किस राजनीतिक दल से सम्बन्धित थीं?


A) समाजवादी पार्टी
B) भारतीय जनता पार्टी
C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
D) कांग्रेस पार्टी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भोपाल
B) बैढ़न
C) मक्सी
D) मंडीदीप

View Answer