Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन-सा है?


A) इंदौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) नरसिंहपुर

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर है। जिसकी साक्षरता 82.5% रही, जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार प्रथम स्थान पर नरसिंहपुर (78.34%) था, जो अब सातवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से मध्यप्रदेश कि किस महिला को ह्यूस्टन विश्वविद्यालय टेक्सास (अमेरिका) का प्रेसिडेंट एवं चांसलर नियुक्त किया गया है?


A) डॉ. रेणु खटोड़
B) डॉ. सुनीता आर्य
C) डॉ. महक वर्मा
D) डॉ. नीता अवस्थी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए दिया जाता है यह कितनी धनराशि का है? 


A) 50 हजार
B) 1 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख

View Answer

Related Questions - 4


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 5


तुलसी सम्मान प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हरिजी केशवजी
B) गिरिराज प्रसाद
C) उपर्युक्त दोनों
D) प्रभात कौशल

View Answer