Question :

सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

Answer : B

Description :


बारना नर्मदा की एक सहायक नदी है। इस पर बनाए गए बाँध से दायीं एवं बायीं ओर दो नहरें निकाली गई हैं जिससे लगभग 66,400 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई रायसेन जिले में की जाती है।


Related Questions - 1


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के लगभग सभी भागों में दैनिक तापान्तर निम्नलिखित किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) जनवरी
B) दिसम्बर
C) मार्च
D) मई

View Answer

Related Questions - 3


भीमबेटका कहाँ पर है?


A) बैतूल
B) मण्डला
C) रायसेन
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला कौन-सा है?


A) बड़वानी
B) खण्डवा
C) बैतुल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) पंचमढ़ी
D) भोपाल

View Answer