Question :

सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

Answer : B

Description :


बारना नर्मदा की एक सहायक नदी है। इस पर बनाए गए बाँध से दायीं एवं बायीं ओर दो नहरें निकाली गई हैं जिससे लगभग 66,400 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई रायसेन जिले में की जाती है।


Related Questions - 1


चम्बल नदी का उद्गम स्थल 'जनापाव' निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) रीवा-पन्ना का पठार
C) बुन्देलखण्ड का पठार
D) बघेलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में खरमोर पक्षी को किस अभयारण्य में संरक्षित किया गया है?


A) सोन अभयारण्य
B) रातापानी अभयारण्य
C) सरदारपुर अभयारण्य
D) घाटी गांव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?


A) स्वतंत्रता संग्राम
B) राजनीति
C) समाजशास्त्र-साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?


A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer