Question :

सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

Answer : B

Description :


बारना नर्मदा की एक सहायक नदी है। इस पर बनाए गए बाँध से दायीं एवं बायीं ओर दो नहरें निकाली गई हैं जिससे लगभग 66,400 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई रायसेन जिले में की जाती है।


Related Questions - 1


प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?


A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है?


A) मुरैना
B) ग्वालियर
C) दतिया
D) भिंड

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी में स्नावित गैस कौन- सी धी?


A) मिथाइल आइसो सायनेट
B) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
C) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
D) मिथाइल आइसो साइनाइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer