Question :

सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

Answer : B

Description :


बारना नर्मदा की एक सहायक नदी है। इस पर बनाए गए बाँध से दायीं एवं बायीं ओर दो नहरें निकाली गई हैं जिससे लगभग 66,400 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई रायसेन जिले में की जाती है।


Related Questions - 1


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा राजवंश मध्यप्रदेश से सम्बन्धित है?


A) कलचुरी
B) प्रतिहार
C) चालुक्य
D) काकातीय

View Answer

Related Questions - 3


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में हेमेटाइट प्रकार का लौह अयस्क कहाँ पाया जाता है?


A) नरसिंहपुर
B) खरगोन
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer